Top NewsUttar Pradesh

गाजियाबाद कोर्ट रूम में जमकर बवाल, झड़प के बाद जज ने बुलाई पुलिस, वकीलों पर चलीं लाठियां

गाजियाबाद | गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों पर जिला जज के साथ बदसलूकी के आरोपों के बाद स्थिति बिगड़ गई, जिसके चलते पुलिस ने कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज किया. इस घटना में कई वकील घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, बार एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी एक मामले को लेकर जिला जज से मिलने पहुंचे थे, जहां माहौल गरमा गया। आरोप है कि वकीलों द्वारा जिला जज के साथ बदसलूकी की गई। आरोप यह भी है कि वकीलों ने तोड़फोड़ के साथ पथराव भी किया है। तनावपूर्ण स्थिति को देख कई थानों की पुलिस को कचहरी में लगाया गया है।

फिलहाल वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वकीलों का हंगामा अभी भी चल रहा है। वकील जज और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुस्साए वकीलों ने कचहरी परिसर में स्थित पुलिस चौकी में आग लगा दी है। फिलहाल आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जानकारी के मुताबिक, एक केस की सुनवाई जिला जज की कोर्ट में चल रही थी। जज इस मामले में आगे की तारीख दे रहे थे। जबकि एक सीनियर वकील चाहते थे कि सुनवाई आज ही हो। वकील ने जज से कहा कि अगर आप आज सुनवाई नहीं कर सकते तो फिर इस केस को किसी दूसरी अदालत में ट्रांसफर कर दीजिए। लेकिन जज अपनी बात पर अड़े हुए थे और उनका कहना था कि वह ना ट्रांसफर करेंगे और न ही इस केस को आज सुनवाई करेंगे। अगली तारीख देंगे।

जज के इसी बात पर सीनियर वकील भड़क गए। बताया जा रहा है कि इसके बाद सीनियर वकील ने गुस्से में आकर गाली दे दी। इसके बाद जज साहब भी गुस्से में आ गए और उनकी तरफ से भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाने लगा। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और इसके बाद जज साहब ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। उधर, घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है। वकीलों का कहना है कि अगर लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट रूम में उन्हें चारों तरफ से दरवाजे बंद करके पीटा गया। इसमें कइयों को चोट भी आई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH