NationalTop News

तीसरी बार बेटी होने पर हैवान बना पति, पत्नी को किया आग के हवाले

परभणी। महाराष्ट्र के परभणी में एक पति ने अपनी पत्नी को आग लगा दी. गंगाखेड़ नाका इलाके में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. आरोपी का गुस्सा इस बात पर था कि उसकी पत्नी ने तीसरी बार भी बेटी को जन्म दिया था. वारदात 26 दिसंबर की रात की है. पति की हैवानियत पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

मृतका की पहचान 34 वर्षीय मैना काले के रूप में हुई है.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मैना की बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मैना की बहन ने बताया कि आरोपी पति, कुंडलिक उत्तम काले अक्सर अपनी पत्नी को ताने मारता था और गाली-गलौज करता था. क्योंकि उनके घर में तीन बेटियां थीं. इस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

पड़ोसियों ने की बचाने की कोशिश

26 दिसंबर की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. उसी वक्त पति आपे से बाहर हो गया और कुंडलिक ने अपनी पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग लगते ही मैना चीखते हुए इधर-उधर भागने लगी. पड़ोसियों ने मैना को बचाने की कोशिश की लेकिन पेट्रोल के कारण आग तेजी से फैल गई थी और बुझाना मुश्किल हो गया था. आग बुझने के बाद मैना गंभीर रूप से झुलस गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की बहन की शिकायत पर आरोपी कुंडलिक काले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है लेकिन जांच पूरी होने तक अधिकारी कोई भी बयान देने को तैयार नहीं हैं.

घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं और उनका मानना है कि यह समाज की उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसमें बेटियों के जन्म को लेकर नकारात्मक सोच बनी हुई है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH