SportsTop News

ICC की मेंस T20 बैटिंग रैंकिंग जारी, विराट कोहली की टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली। ICC की ताजा जारी मेंस टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में भारत के धुरंधर बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टॉप-10 में धमाकेदार एंट्री मारी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के पहले ही मैच में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 82 रनों की पारी खेली और रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गए।

विराट कोहली ताजा जारी रैंकिंग में 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं, हालांकि एशिया कप 2022 से पहले विराट टॉप-30 से भी बाहर थे। 27 अगस्त 2022 की आईसीसी टी20 इंटरनेशनल मेंस बैटिंग रैंकिंग में विराट कोहली 528 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 33वें पायदान पर थे।

एशिया कप से पहले विराट क्रिकेट से करीब दो महीने के ब्रेक पर भी थे। एशिया कप में उन्होंने दमदार वापसी की। एशिया कप में विराट कोहली ने पांच मैचों की पांच पारियों में 92 की औसत और 147.59 के स्ट्राइक रेट से 276 रन ठोके थे, जिसमें एक सेंचुरी भी शामिल थी। एशिया कप 2022 में विराट ने जो वापसी की, उसके बाद उन्होंने पलटकर पीछे नहीं देखा।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले की बात करें तो विराट कोहली 605 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 14वें पायदान पर पहुंच चुके थे। 33वें पायदान से 9वें पायदान तक पहुंचने में विराट कोहली को कुछ ही महीने लगे हैं।

विराट जिस तरह की फॉर्म में हैं अगर उसे जारी रखते हैं, तो वह जल्द ही टॉप-5 में भी नजर आ सकते हैं। विराट कोहली ताजा जारी रैंकिंग में 635 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 9वें पायदान पर हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH