InternationalTop News

ईरान परमाणु कार्यक्रम को लेकर समझौता नहीं करता हैं, तो बमबारी होगी – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर उनके साथ समझौता नहीं करता है तो ईरान पर बमबारी की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ईरान पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात भी कही है। एनबीसी न्यूज से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “यदि वे समझौता नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी। लेकिन इस बात की भी संभावना है कि यदि वे समझौता नहीं करते हैं, तो मैं उन पर सेकेंडरी टैरिफ लगा दूंगा, जैसा मैंने चार साल पहले किया था।

डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल में ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था। इस समझौते में प्रतिबंधों में राहत के बदले में तेहरान की विवादित परमाणु गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए थे। समझौता खत्म होने के बाद, ईरान ने जमकर यूरेनियम का भंडार किया है। ईरान गैर परमाणु शक्ति वाले देशों के लिए तय सीमा से काफी ज्यादा यूरेनियम इकट्ठा कर रखा है।

डोनाल्ड ट्रम्प की यह टिप्पणी उस दिन आई है जब ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि इस्लामी गणराज्य अपने परमाणु कार्यक्रम पर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को अस्वीकार करता है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान टेलीविजन पर दिए गए अपने बयान में पेजेशकियन ने कहा, “हम बातचीत से नहीं बचते।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH