Sports

अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आई तो हम भी वर्ल्ड कप में भारत नहीं जाएंगे: रमीज राजा

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने कहा है कि अगर टीम इंडिया अगले साल एशिया कप के लिए पड़ोसी देश का दौरा नहीं करती है तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी। एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा है कि अगर 2023 विश्व कप में पाकिस्तान ही नहीं होगा तो विश्व कप को कौन देखेगा?

रमीज राजा ने कहा है, “अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो इसे कौन देखेगा? हमारा स्टैंड साफ है अगर भारतीय टीम यहां आती है तो हम वर्ल्ड कप के लिए जाएंगे। अगर वे नहीं आते हैं तो फिर वो हमारे बिना विश्व कप खेल सकते हैं। हम अब आक्रामक रुख अपनाएंगे। हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है। मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है और यह तभी हो सकता है जब हम अच्छा प्रदर्शन करें।”

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा जबकि अगला वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 2023 में खेला जाएगा। कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और हम कोशिश करेंगे कि एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थल पर किया जाए।

उनके इस बयान के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था और पीसीबी की तरफ से भी इस पर काफी तीखे कमेंट किए गए थे। यही नहीं इसके बाद कई पूर्व भारतीय व पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी जमकर इस मामले पर अपनी राय पेश करते हुए आए थे। वहीं बीसीसीआइ की तरफ से साफ कर दिया गया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं ये देश की सरकार पर निर्भर करता है और ये फैसला लेने का अधिकार सिर्फ उनके पास है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH