HealthLifestyleमुख्य समाचार

अगर चाहते हैं बेदाग और ग्लोइंग त्वचा, तो अपनाएं कोरियन ब्यूटी सीक्रेट

लखनऊः कोरियन महिलाएं अपनी खूबसूरत स्किन के कारण सुर्खियों में रहती हैं। उनके जैसी फ्लॉलेस स्किन हर कोई चाहता है। हर कोई उनके ब्यूटी सीक्रेट को जानना चाहता है, ऐसे में आज हम कुछ कोरियन ब्यूटी सीक्रेट बताने वाले हैं जिनको अपनाकर आपको भी फ्लॉलेस स्किन मिल सकती है।

Korean Beauty Secrets: स्किन केयर के लिए अपनाएं कोरियन ब्यूटी सीक्रेट, मिलेगी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा

 

रिपोर्ट्स की मानें तो कोरियन महिलाएं 4-2-4 तकनीक को फॉलो करती हैं। इसमें वह चेहरे को क्लिंजिंग ऑयल से चार मिनट के लिए क्लिन करती हैं। फिर फोमिंग फेस वॉश से दो मिनट के लिए चेहरे को साफ करती हैं। फिर अंत में चेहरे को धोने के लिए पहले गुनगुने पानी का इस्तेमाल करती हैं और फिर ठंडे पानी का, इसे चार मिनट के सिए फॉलो करती हैं। इस तकनीक से चेहरे से गंदगी पूरी तरह साफ हो जाती है, साथ ही ओपन पोर्स बंद होते हैं।

Korean Beauty Secrets: स्किन केयर के लिए अपनाएं कोरियन ब्यूटी सीक्रेट, मिलेगी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा

 

फेस पैक- कोरियाई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में अक्सर स्किन को गोरा करने के लिए रेशमकीट कोकून पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इसकी जगह आप अंडे की सफेदी और शहद को मिलाकर हफ्ते में एक बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

=>
=>
loading...