NationalTop News

पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनी आईएफएस निधि तिवारी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी के लिए आईएफएस निधि तिवारी को चुना गया है. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार, निधि तिवारी को पीएम मोदी का निजी सचिव बनाया गया है. निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी हैं. वह प्रधानमंत्री कार्यालय में ही काम कर रही थीं. निधि तिवारी पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात थीं.

29 मार्च को जारी DoPT के आदेश में निधि तिवारी को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है.आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ का डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया था. पीएमओ में आने से पहले वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सेक्रेटरी थीं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH