कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आईआईटी के एक छात्र ने मंगलवार रात हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र प्रशांत सिंह आईआईटी कानपुर में पीएचडी का छात्र था। प्रशांत सिंह वाराणसी का रहने वाला था। रात साढ़े आठ बजे जब पड़ोसी छात्र उसे खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचा तो काफी देर तक आवाज देने के बाद भी प्रशांत ने कोई प्रतिक्रया नहीं दी।
छात्रों के बहुत बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब उसने गेट नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ दिया गया। गेट खुलते के साथ कमरे का नजारा देख सब दंग रह गए। अंदर प्रशांत की बॉडी बेडशीट के सहारे छत से लटक रही थी।
छात्रों ने तुरंत घटना की सूचना आइआइटी प्रशासन को दी। इसके बाद छात्र के परिवार को सूचना देकर पुलिस बुलाई गई। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।पुलिस टीम ने छात्र का फोन, टैबलेट व अन्य कुछ सामान कब्जे में लिया है। वहीं, आईआईटी कानपुर प्रशासन ने घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत की मौत का उन्हें दुख है. संस्थान ने एक प्रतिभाशाली छात्र और महत्वाकांक्षी वैज्ञानिक खो दिया। उधर, प्रशांत की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।