International

जंगलों के बीच बनी जेल में रखे गए हैं इमरान खान, सांप-जहरीले जीव निकलना है आम बात

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत की अटॉक जेल में रखा गया है। उनके वकील और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पंजाब जेल विभाग द्वारा “बी-क्लास” सुविधाएं दी जा रही हैं। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि पीटीआई अध्यक्ष को वकीलों से मिलने नहीं दिया गया। ‘डॉन ने एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इमरान खान को अटॉक जेल में स्थानांतरित करने की योजना के बारे में जेल अधिकारियों को पूरी तरह से अंधेरे में रखा गया था। वे उम्मीद कर रहे थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदियाला जेल ले जाया जाएगा, लेकिन उन्हें योजना में बदलाव के बारे में तब पता चला जब पीटीआई अध्यक्ष को अटॉक जेल से बाहर लाया गया।

आपको बता दें कि अटॉक जेल को बेहद खतरनाक माना जाता है। ये जेल किसी किले से कम नहीं है और यहां हमेशा जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता है। ये जेल घने जंगलों के बीच स्थित है। बताया जाता है कि यहां जहरीले सांपों का निकलना आम बात है। पाकिस्तान के अटॉक जेल को राजनीतिक विरोधियों की जेल भी कहा जा सकता है। जेल अटॉक शहर में स्थित है और यह शहर सिंधु और काबुल नदियों के संगम पर बसा है। इस शहर का अपना इतिहास है. नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी ही नहीं यहां पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तक सजा काट चुके हैं।

अटॉक जेल आसपास घना जंगल है। यहां जहरीले सांप और और बिच्छुओं का हमेशा खतरा बना रहता है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जाता है कि 23 साल पहले एक बार नवाज की बैरक में जहरीला सांप घुस आया था। सांप उन्हें काटने ही वाला था लेकिन इस बीच सुरक्षा में तैनात जवान ने सांप को मार दिया था। अगर ऐसा ना हुआ होता तो नवाज की जान को खतरा भी हो सकता था। 118 साल पुरानी अटॉक जेल 67 एकड़, छह कनाल और 12 मरला जमीन पर बनाई गई थी। जेल में एक समय में 539 कैदियों को रखने की व्यवस्था है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक यहां 800 से ज्यादा कैदी रखे गए हैं, जिसमें अब इमरान खान भी एक हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH