इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अब अपनी सरकार बचने के लिए बॉलीवुड का सहारा लेना पड़ रहा है। दरअसल इमरान खान ने अपनी ही सरकार के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए बॉलीवुड मूवी इंकलाब का एक हिस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
*Good Bollywood* to the rescue of PM Imran Khan. 🤷🏻♀️https://t.co/VOC9rissT8 pic.twitter.com/qFjfcpUex6
— Naila Inayat (@nailainayat) April 20, 2021
इमरान ने कैप्शन में लिखा- इसी तरह की साजिशें मेरी सरकार के खिलाफ पहले दिन से की जा रही हैं। यह करप्ट माफिया की करतूत है।
उन्होंने लिखा है, ‘भ्रष्ट माफियाओं के द्वारा पहले ही दिन से इसी तरह से पीटीआई सरकार के खिलाफ साजिश की जा रही है।’ इमरान खान ने मूवी की जो क्लिप शेयर की है, उसमें फिल्म में भ्रष्ट राजनेता के तौर पर दिख रहे कादर खान सरकार को गलत तरीकों से हटाने को लेकर बात कर रहे हैं।
बता दें कि इंकलाब 1984 में रिलीज हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी और कादर खान अहम भूमिकाओं में थे। हालांकि फजीहत होने के बाद इमरान ने ये क्लिप अपने अकाउंट से डिलीट कर दी।