शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में जुड़ में थूक मिलाने का मामला सामने आने के बाद एक जूस विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो जूस में थूक मिलाता हुआ नजर आ रहा है।
मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के फूल मार्केट का है, जहां इमरान नाम का व्यक्ति ठेला लगाकर जूस बेचने का काम करता है। आरोपी इमरान जूस बनाते हुए उसमे थूकता है, जिसका वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में वह तीन बार जूस में थूकता नजर आ रहा है। इसके बाद मुंह भी पोंछता दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद से हिन्दू संगठन कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।
हिंदू संगठन गिरफ्तारी से खुश नहीं
हिंदू संगठनों ने कहा ऐसे लोगों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई करने का समय आ गया है। ऐसे लोगों पर रासुका लगनी चाहिए। हिंदू संगठन नेता विवेक प्रेमी का कहना है कि शामली नगर में एक व्यक्ति का जूस में थूक मिलकर ग्राहकों को देने का वीडियो सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देना पर्याप्त नहीं है।संगठन कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।