EntertainmentTop News

2025 में बिना बड़े स्टार और भारी बजट के छा गई ये गुजराती फिल्म, 50 लाख में बनी और 120 करोड़ कमाए

साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए बेहद शानदार साबित हुआ। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। धुरंधर, छावा, सैयारा और कांतारा: चैप्टर वन जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में धूम मचाई, वहीं रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। चौथे रविवार को ही इस फिल्म ने 22 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी फिल्म भी सामने आई, जिसने बिना बड़े सुपरस्टार, रोमांस या भारी एक्शन के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। यह फिल्म है गुजराती सिनेमा की लालो कृष्ण सदा सहायते।

50 लाख के बजट में बनी, 120 करोड़ की कमाई

जहां एक ओर बड़ी बजट की फिल्मों ने करोड़ों की कमाई की, वहीं महज 50 लाख के बजट में बनी लालो कृष्ण सदा सहायते ने 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सबको चौंका दिया। इस तरह फिल्म ने अपने बजट से करीब 240 गुना ज्यादा कमाई की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सीक्रेट सुपरस्टार के नाम था, जिसे अब इस गुजराती फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है।

मुनाफे में बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ा

कमाई और मुनाफे के लिहाज से इस फिल्म ने 2025 की कई बड़ी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। धुरंधर, सैयारा और कांतारा: चैप्टर वन जैसी फिल्मों के मुकाबले इसका प्रॉफिट कहीं ज्यादा रहा। इसके साथ ही फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 8.7 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इसके मजबूत कंटेंट की गवाही देती है।

कहानी और कलाकार

अंकित साखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक रिक्शा चालक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो परिस्थितिवश एक फार्महाउस में फंस जाता है। वहां उसका सामना अपने पुराने दुश्मनों से होता है और इसी संघर्ष के बीच उसे भगवान कृष्ण के दर्शन का अनुभव होता है। फिल्म में रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। शुरुआत में फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन मजबूत कहानी और वर्ड ऑफ माउथ के दम पर यह सुपरहिट बन गई। इसके साथ ही लालो कृष्ण सदा सहायते 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पहली गुजराती फिल्म बनकर इतिहास में दर्ज हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH