Top NewsUttar Pradesh

बांदा जेल में मुख्तार की खातिरदारी में लगे डिप्टी जेलर समेत पांच जेलकर्मी सस्पेंड

लखनऊ। यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की खातिरदारी में लगे पांच पुलिसकर्मियों को योगी के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। यूपी सरकार ने इन पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वालों में डिप्टी जेलर भी शामिल हैं। डिप्टी जेलर पर मुख्तार अंसारी को खास सुविधाएं देने तथा बांदा जेल की तलाशी में रुकावट डालने का आरोप है।

बता दें कि सोमवार रात को करीब 9 बजे डीएम अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन भारी पुलिस बल के साथ बांदा मंडल कारागार में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जेल का गेट बंद होने की वजह से करीब 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। ऐसे में इन अधिकारियों को जेल के अंदर अनियमितता की आशंका हुई।

अधिकारी जब जेल के अंदर पहुंचे तो उन्हें मुख्तार की बैरिक में दशहरी आम, कीवी समेत अन्य सामान मिला। इस दौरान मुख्तार की सुरक्षा में लगे जेलकर्मियों के पास बॉडी कैम भी नहीं मिला। जब इस मामले में मौजूदा डिप्टी जेलर से डीएम और एसपी ने सवाल किए तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके।

डीएम अनुराग पटेल ने जेल में चेकिंग के दौरान मिली अनियमितताओं को लेकर शाशन को पत्र लिख कर जानकारी दी थी। उनकी शिकायत का संज्ञान देते हुए जेल पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार ने बांदा जेल के उप कारापाल (डिप्टी जेलर) वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया और उन्हें जांच होने तक मुख्यालय में रहने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा चार अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH