Top NewsUttar Pradesh

बाराबंकी में पीएम मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- यूपी में वो बहुत अच्छी तरह से सफाई कर रहे हैं

बाराबंकी। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सपा, कांग्रेस और INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 4 जून बहुत दूर नहीं है। मोदी सरकार की हैट्रिक बनेगी। तीसरे टर्म में बड़े-बड़े फैसले लेने हैं। उन्होंने कहा कि मैं बाराबंकी में आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। जनता के एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरी लाल के सपने देख रहा है। इंडिया गठबंधन बिखरना शुरू हो गया है।

पीएम ने कहा कि यहां जो बबुआ जी हैं यानी समाजवादी शहजादे उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है जो बंगाल में हैं। बंगाल वाली बुआजी ने इंडी वालों को कह दिया है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार जो हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर सभी ने मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके संपनों की इंतहा देखिए कि कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया बस आंसू नहीं निकले लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए।

पीएम मोदी ने कहा कि आप सब लोग इतने तेज तर्रार हैं की सारी बातें इशारों में ही समझ जाते हैं। अब आप ही बताइये इस उटपटांग खिचड़ी को आप लोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगा क्या? कोई भी अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या? अच्छा होगा कि बाराबंकी और मोहनलालगंज में भाजपा का सांसद हो। भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लेकर आएंगे। भाजपा सांसद विकास के लिए ज्यादा काम करेंगे। अगर इंडी का सांसद बनता है तो उसकी पार्टी का यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गालियां दी। उसे यही काम होगा कि सुबह उठो मोदी को गाली दो, दोपहर में मोदी गाली दो और शाम को मोदी को गाली दो और सो जाओ। पीएम ने लोगों से कहा कि हमें गाली देने वाले नहीं काम करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए लोगों के पास एक ही विकल्प है सिर्फ कमल। पीएम ने कहा कि इसलिए बाराबंकी से राजरानी जी और मोहनलालगंज से कौशल किशोर को हर हाल में विजयी बनाना है।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप 100 सीसी के इंजन से 1,000 सीसी की रफ्तार ले सकते हैं क्या? आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वो सिर्फ दमदार सरकार ही दे सकती है। भाजपा सरकार ही दे सकती है। इसी दौरान पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी में अच्छी तरह से सफाई हो रही है। सीएम योगी बहुत अच्छी तरह से सफाई कर रहे हैं। योगी का बुलडोजर सफाई में लगा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रस ने कर्नाटक को प्रयोगशाला बना दिया है। कर्नाटक में मुसलमानों को ओबीसी बना दिया। ओबीसी का हक छीनकर मुसलमानों को दे दिया गया। वहीं, सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है। एक बार फिर मोदी सरकार। इंडिया गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति करता है। बाराबंकी को चूकना नहीं है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH