Top NewsUttar Pradesh

हापुड़ में कचहरी गेट पर पेशी पर लाए गए कैदी की गोली मारकर हत्या, सिपाही भी घायल

लखनऊ। यूपी के हापुड़ में कचहरी के गेट के पास हरियाणा से पेशी पर लाए गए कैदी की हत्या कर दी गई। तीन अज्ञात हमलवारों ने घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। फायरिंग में यूपी पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कचहरी जैसे सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

बताया जा जा रहा है कि हत्या के आरोप में जेल में बंद लखन नाम के कैदी को पेशी पर हापुड़ कोर्ट लाया गया था लेकिन कोर्ट के गेट के पास ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना में लाखन के साथ ड्यूटी पर आया हरियाणा पुलिस का सिपाही घायल हो गया।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग की ये घटना तब हुई जब कैदी को पुलिस वैन से उतारा जा रहा था। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटनास्‍थल पर गोली लगने से तड़प रहे कैदी को लेकर पुलिसकर्मी आनन-फानन में अस्‍पताल पहुंचे जहां थोड़ी देर बाद डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, गोली लगने से घायल सिपाही का इलाज चल रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH