नई दिल्ली। केदारनाथ में एक शख्स द्वारा कुत्ते को साथ ले जाने और मंदिर में नंदी की प्रतिमा को स्पर्श कराने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सख्त रूख अपनाया है।
अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने इस पर नाराजगी जताई है कि मंदिर परिसर में समिति के कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों की तैनाती के बाद भी उक्त यात्री को कुत्ते के साथ घूमने से क्यों नहीं रोका गया।
अजेंद्र ने कहा कि मंदिर परिसर में किसी प्रकार की अवांछित गतिविधियों क्रिया कलापों पर रोक लगाने के लिए कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें, साथ ही आगे भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए उस व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय द्वारा ये चिठ्ठी 17 मई को जारी की गई है
उल्लेखनीय है कि इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति जूते पहनकर कुत्ते को साथ लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में पहुंचता है और नंदी को स्वयं व अपने कुत्ते का भी स्पर्श करा रहा है।