फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद में दहेज़ में 15 लाख की कार ना मिलने पर ससुराल वालों ने दुल्हन की हत्या कर दी। युवती की शादी 14 दिन पहले ही हुई थी। अभी बिटिया के हाथों की मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था कि उसकी मौत की खबर आ गई।
बिछवां गांव के रहने वाले उदयवीर ने अपनी 27 साल की बेटी अनामिका की शादी 14 जुलाई 2024 यानी 15 दिन पहले भीकनपुर गांव के अतुल कुमार से की थी। दोनों की शादी धूमधाम से कराई गई थी। शादी के बाद अनामिका के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। अतुल के परिवार वाले अनामिका के परिवार से 15 लाख की कार की डिमांड करने लगे और डिमांड न पूरी होने पर अनामिका को रोज़ मारते-पीटते और उसके ऊपर अत्याचार करते।
घटना से कुछ देर पहले ही फोन पर उसने बताया कि उसे ससुराल वाले बुरी तरह से मार रहे हैं। इसके बाद अनामिका का फोन बंद हो गया। इसके बाद रविवार देर रात को ही अतुल का फोन उदयवीर के पास पहुंचा और कहा कि तुम्हारी बेटी मर गई है इसे उठा ले जाओ।
आनन-फानन में मैनपुरी से उदयवीर सुबह बेटी के ससुराल भीखनपुर गांव पहुंचे जहां उनकी बेटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। इसके बाद मृतक युवती के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का केस दर्ज करा दिया। एसपी के अनुसार 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।