लखनऊ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हजरतगंज चौराहे पर तैनात सब इंस्पेक्टर के ट्रैफिक डायवर्जन के आदेश को न मानने पर एक दारोगा ने बैरिकेडिंग पर अपनी कार चढ़ा दी। जब सब इंस्पेक्टर ने कार रोकने की कोशिश की, तब आरोपी ने कार से उन्हें टकराने की कोशिश की और मौके पर मौजूद डीसीपी ट्रैफिक से भी उलझ गया। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार किया और पुलिस जीप में बैठाकर हजरतगंज थाने भेजा। आरोपी को हवालात में डालने से पहले उसका मेडिकल कराया गया।
पुलिस ने आरोपी की कार से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। वायरल हुए वीडियो में आरोपी दारोगा को डीसीपी ट्रैफिक से उलझते और पुलिसकर्मियों द्वारा थाने ले जाया जाता दिखाया गया है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनजर शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि जाम की स्थिति न बने। लेकिन आरोपी दारोगा को यह व्यवस्था पसंद नहीं आई और उन्होंने अपनी कार से बैरिकेडिंग पर हमला करने की कोशिश की।




