Sports

भारत के 376 रनों के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर सिमटी, बुमराह ने झटके चार विकेट

चेन्नई। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी 376 रनों पर खत्म हुई। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने बनाए। उन्होंने 64 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।

पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी: 376 (91.2 ओवर) (यशस्वी जायसवाल 56, ऋषभ पंत 39, रोहित शर्मा 6 रन, विराट कोहली 6 रन और शुभमन गिल 0, केएल राहुल 16 रन,रविचंद्रन अश्विन 113 रन, रवींद्र जडेजा 86 रन )

पहली पारी में बांग्लादेश की गेंदबाजी: (हसन महमूद 83/5, तस्कीन अहमद 47/0, नाहिद राना 82/1, मेहदी हसन मिराज 77/1, तस्कीन अहमद 55/2)

पहली पारी में बांग्लादेश की बल्लेबाजी: 149 रन (47. 1 ओवर) (शादमान इस्लाम 2 रन, जाकिर हसन 2 रन, मोमिनुल हक 0, कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 20 रन, लिटन दास 22 रन, मुश्फिकुर रहीम 8 रन, शकीब अल हसन 32 रन)

पहली पारी में भारत की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 50/4), आकाश दीप 19/2, मोहम्मद सिराज 30/2, रवींद्र जडेजा 19/2)

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH