Top NewsUttar Pradesh

पिछले 5 सालों में प्रदेश में 60 से अधिक नदियों को पुनर्जीवित किया गया: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूगर्भ जल सप्ताह के समापन समारोह के मौके पर बोलते हुए कहा कि लखनऊ में ‘भूजल सप्ताह’ के समापन समारोह में जल संरक्षण में अहर्निश जुटे विशिष्ट जन को सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। जल संरक्षण एवं प्रबंधन हेतु आयोजित ‘भूजल सप्ताह’ में सहभागी रहे समस्त नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन!

उन्होंने कहा कि विगत 05 वर्षों में प्रदेश के अंदर 60 से अधिक नदियों को पुनर्जीवित किया गया है। ये नदियां एक समय में लापरवाही के कारण लुप्तप्राय सी हो गई थीं। जीव और जल’ के बिना सृष्टि की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जल की एक-एक बूंद को संरक्षित करने में अपना योगदान दें।

सीएम योगी ने कहा कि भूगर्भ जल के साथ वर्षा की हरेक बूंद को संरक्षित करने के पवित्र अभियान से प्रदेश भर के लोगों को जुड़ना होगा। सीएम योगी ने इस दौरान नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि पांच सालों में भूगर्भ जल संरक्षण की दिशा में बेहतर काम किया गया है, लेकिन अभी और भी बहुत कुछ काम करने की जरूरत है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH