NationalSports

आईपीएल के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने किया सियासी पारी का आगाज, बीजेपी में हुए शामिल

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केदार जाधव मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। मंच पर महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने केदार जाधव को बीजेपी का पटका पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने से पहले केदार जाधव ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रवींद्र चव्हाण से मुलाकात की थी। इसके बाद वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता आशीष शेलार से मिले थे।

केदार जाधव ने भारतीय टीम के अलावा लंबे समय तक आईपीएल टूर्नामेंट में भी अपना योगदान दिया था। केदार जाधव ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया था, और उन्होंने यह महत्वपूर्ण घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी, जिससे उनके प्रशंसक और साथी खिलाड़ी इस खबर से अवगत हुए।

39 वर्षीय जाधव ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 8 फरवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस सीरीज के दौरान, जाधव को केवल दो मुकाबलों में ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, और चार मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने कुल 35 रन बनाए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH