Top NewsUttar Pradesh

वाट्सएप चैट में लखनऊ और उन्नाव में RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, यूपी पुलिस ने दर्ज किया मामला

लखनऊ। पुलिस को लखनऊ और उन्नाव में आरएसएस के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने अज्ञात लोगों केखिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अल अंसारी इमाम रजी उन मेंहदी नाम का एक वॉट्सएप ग्रुप बनाकर कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में धमकी लिखी गई है।

धमकी सोमवार रात करीब 8 बजे मिली। इसमें लिखा था कि लखनऊ में अलीगंज के सेक्टर क्यू में आरएसएस के कार्यालय के साथ ही 6 जगह पार्टी कार्यालय पर बमबारी की जाएगी। 8 बजे। अगर हो सकें तो विस्फोट को रोक लें।जानकारी के मुताबिक, अल इमाम अंसार रजी उन मेंहदी नाम के ग्रुप में एक आरएसएस कार्यकर्ता इनवाइट लिंक के जरिए जुड़ गया।

इस वॉट्सएप ग्रुप का इनवाइट लिंक कई ग्रुपों में शेयर किया जा रहा था, जिसके चलते आरएसएस के कार्यकर्ता ने भी उसको खोला और जुड़ गए। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के बाद कार्यकर्ता ने देखा कि इस तरीके की चर्चा हो रही है, जिसके बाद उन्होंने एक अवध प्रांत के पदाधिकारी को इसकी सूचना दी। मामले का संज्ञान लेते हुए अवध प्रांत के पदाधिकारी ने आरएसएस के बड़े पदाधिकारियों को जानकारी की, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों से साझा की गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH