City NewsUttar Pradesh

अखिलेश के करीबी इत्र कारोबारी के घर आयकर विभाग का छापा, मिला 150 करोड़ से ज्यादा का कैश

लखनऊ। आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आवास और ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग को यहां 150 करोड़ से अधिक कैश मिला है। समाजवादी इत्र को लॉन्च करने वाले कन्नौज के कारोबारी पीयूष जैन के मुंबई, कन्नौज और कानपुर के ठिकानों पर गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने छापा मारा। तीनों जगह एक साथ शुरू हुई कार्रवाई के दो-तीन तक चलने की उम्मीद है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरी कॉलोनी निवासी इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर समेत लगभग 6 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीमो ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही में इनकमटैक्स की टीम को 150 करोड़ से अधिक की रकम कैश में बरामद हुई है। इस रकम को गिनने के लिए एसबीआई की मदद ली जा रही है जिनकी मदद से नोटों को गिनने का काम किया जा रहा है।

आपको बताते कि कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन का भाई पम्मी जैन समाजवादी पार्टी से एमएलसी है। समाजवादी इत्र पम्मी जैन ने ही लॉंच किया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH