गुरुग्रामः हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के गुरुग्राम स्थित आवास और कार्यालयों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मार दिया। आयकर विभाग कंपनी के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रहा है।
आयकर विभाग मुंजाल के साथ-साथ कंपनी के अन्य शीर्ष अधिकारियों के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहा है। आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है। मुंजाल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप है।