SportsTop News

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, भारत का WTC का सपना हुआ चकनाचूर

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। उसने इस सीरीज को भी जीत लिया और भारत को WTC फाइनल 2025 की रेस से बाहर करके फाइनल में भी जगह बना ली। लगभग डेढ़ महीने से खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बस पहला टेस्ट यानी पर्थ टेसल्ट 295 रनों से अपने नाम किया। उसके बाद एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी। फिर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा और इसके बाद के दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत के साथ अपने नाम किए।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद 3-1 से जीतते हुए WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में भिड़ेगी।

भारत ने लगातार 4 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले साल 2024-15 में आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद लगातार 4 बार टीम इंडिया ने इस खिताब को जीता लेकिन इस बार उसका ट्रॉफी को बरकरार रखने का सपना चकनाचूर हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में छठी बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की। वहीं, टीम इंडिया ने 10 बार ये सीरीज जीती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH