Sports

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे टिक न सकी टीम इंडिया, 109 रनों पर हुई ढेर

इंदौर। भारत बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन मात्र 109 रन पर ढेर हो गया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 22 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने 16 रन पर पांच विकेट और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 35 रन पर तीन विकेट झटके।

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुरुआत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को गेंद थमाई. यहां तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाने लगे. इसके बाद जैसे ही कप्तान स्मिथ ने अपने स्पिनर्स को बॉल दी तो भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए.

पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी करने वाले रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) को मैथ्यू कुह्नेमन ने बैक टू बैक ओवर में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद नाथन लायन ने भी कहर बरपाया और चेतेश्वर पुजारा (1) और रवींद्र जडेजा (4) को टिकने का मौका नहीं दिया. मैच के 12वें ओवर में ही कुह्नेमन ने श्रेयस अय्यर (0) को बोल्ड कर भारतीय टीम को पांचवा झटका दे दिया. इस तरह महज 45 रन के कुल योग पर ही आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई थी.

छठे विकेट के लिए विराट कोहली और केएस भरत के बीच जरूर 25 रन की साझेदारी हुई लेकिन यहां कोहली (22) को टोड मर्फी ने शिकार बनाया और इसके बाद फिर से विकटों का पतझड़ शुरू हो गया. केएस भरत (17), आर अश्विन (3), उमेश यादव (17) और मोहम्मद सिराज (0) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. इस तरह भारतीय टीम महज पहले ही दिन के दूसरे सत्र में महज 109 रन बनाकर आउट हो गई. यहां सभी विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिन तिकड़ी ने लिए. मैथ्यू कुह्नेमन को 5, नाथन लायन को 3 और टोड मर्फी को 2 विकेट मिले.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH