एडिलेड । बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 32 गेंदों पर 50 और विराट कोहली के 44 गेंदों पर 64 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, यासिर अली, नुरुल हसन, मोसद्दक हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।