नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा।
अर्धशतक बनाने के बाद उन्होंने तेज खेलना शुरू किया और 115 गेंदों में शतक पूरा कर लिया। दूसरे छोर पर वाशिंगटन सुंदर ने उनका पूरी साथ दिया। हालांकि इसके बाद वह 101 के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए ।
एंडरसन की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उनका बेहतरीन कैच लपका। फिलहाल दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना लिए।
सुंदर 70 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी के साथ दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 89 रनों की बढ़त बना ली है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को यह टेस्ट या तो ड्रा कराना होगा या फिर जीतना होगा।