Sports

IND VS SA : संजू सैमसन की पारी न आई काम, पहले वनडे में टीम इंडिया को 9 रनों से मिली हार

लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में नौ रनों से हरा दिया। बारिश के कारण मैच को 40 ओवरों का कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी और मैच नौ रनों से गंवा दिया।

टीम ने आठ रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये थे। पर सैमसन (63 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और अय्यर (37 गेंद, आठ चौके) के अर्धशतक ने टीम को संभालने में अहम भूमिका निभायी। सैमसन ने अय्यर के साथ पांचवें विकेट के लिये 67 रन और शार्दुल ठाकुर (33 रन) के साथ छठे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया था। पर टीम 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवर में तीन विकेट गंवाकर 63 रन बनाये। अंतिम ओवर में सैमसन ने तीन चौके और एक छक्के से 20 रन बनाये, पर टीम को जीत नहीं दिला सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH