Sports

IND VS SL: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पहला मैच हुआ था टाई

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच टाई रहा था। ऐसे में दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाने की होगी।

इस मैच में श्रीलंका ने अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं. टीम में कामिंदु मेंडिस और जेफरी वेंडरसे को शामिल किया गया है। श्रीलंका को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा था। टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर हसरंगा चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

श्रीलंका की प्लेइंग XI:

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

नहीं हुआ कोई बदलाव

भारत ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं हुआ है। टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाने पर है।

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH