नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के रोजाना के मामलों में उतार -चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 12,143 नए केस दर्ज किए गए और 103 लोगों की मौत हो गई। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 11,395 रही।
इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,92,746 पहुंच गए हैं। ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। बता दें कि देश में कोविड-19 के मामले लगातार घट-बढ़ रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के 9,309 नए केस सामने आए थे। जबकि मौतों की संख्या 87 थी।
देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,55,550 हो गई हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने के साथ ही देश में टीकाकरण अभियान भी शुरू हो चुका है। भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अब तक 79,67,647 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।