Sports

भारत ने दर्ज की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका को 317 रनों से हराया

तिरुवनंतपुरम। विराट कोहली और शुभमण गिल के शानदार शतकों के बल पर टीम इंडिया ने भारत ने तीसरे और अंतिम मैच में रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका को 317 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम के 390 रनों के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में 73 रनों पर ही ढेर हो गई।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 300 से भी ज्यादा रन के अंतर से हराया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए थे, यानी श्रीलंका को जीत के लिए 391 रन बनाने थे। इस स्कोर को चेज कर पाना तो असंभव नजर आ रहा था, लेकिन किसी को भी ये अनुमान नहीं था कि भारतीय टीम इस मैच को 300 से भी ज्यादा रन से अंतर से हरा देगी।

श्रीलंकाई टीम एक बार भी मैच में नजर नहीं आई और पूरी टीम 22 ओवर में केवल 73 रन पर ही आउट हो गई। भारत ने इस मैच को 317 रन के भारी अंतर से अपने नाम कर लिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH