SportsTop News

भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज: दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर में, पिच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी निगाहें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच कटक में भारत ने 101 रनों से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है। अब सभी की नजरें दूसरे मैच पर होंगी, खासकर पिच के मिजाज और भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर।

मुल्लांपुर की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। हालांकि यहां भारत ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला, लेकिन आईपीएल के मुकाबलों में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। दूसरी पारी में ओस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, जिससे रन बनाना आसान हो जाता है। यहां खेले गए आईपीएल के 6 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 170 रहा है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 के आसपास का लक्ष्य बनाने की कोशिश करनी होगी। इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

पहले मैच में भारत की जीत में हार्दिक पंड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन अहम रहा, लेकिन टॉप ऑर्डर पूरी तरह लड़खड़ा गया था। शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों ही बड़े स्कोर नहीं बना सके। ऐसे में दूसरे मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी कि वे अपने प्रदर्शन में सुधार करते हैं या नहीं। मुल्लांपुर में होने वाला यह मैच सीरीज के रोमांच को और बढ़ाने वाला है। भारतीय टीम जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका वापसी की कोशिश करेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH