नई दिल्ली। इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह निजी कारणों से चौथा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।
बुमराह ने उन्हें रिलीज करने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया था जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है।
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘जसप्रीत बुमराह को भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है। बुमराह ने निजी कारणों के चलते चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।’
भारत इस समय इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे है और उसके इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना काफी ज्यादा है। भारत को अब चौथे मैच को जीतने या ड्रॉ कराने की जरूरत है।