Sports

फिटनेस टेस्ट में फेल हुए वरुण चक्रवर्ती, टी-20 सीरीज से हुए बाहर

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके। उनके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज टी नटराजन का भी सीरीज के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

सीरीज में दोनों खिलाड़ियों का न होना भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

वरुण बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में लगातार फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन कंधे की चोट के कारण अब तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH