SportsTop News

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20: विशाखापट्टनम में मौसम साफ, टीम इंडिया करेगी बेंच स्ट्रेंथ का टेस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने पहले तीन मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम की नजरें इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने बैकअप खिलाड़ियों को आजमाने पर होंगी। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। मैच से पहले फैंस की नजरें मौसम पर भी टिकी हुई हैं, ताकि बारिश खेल में बाधा न बने।

चौथे टी20 में बारिश की संभावना नहीं

विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगी। उस समय तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना बेहद कम है, ऐसे में पूरे 40 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिच को देखते हुए यहां बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है। टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है, क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी अपेक्षाकृत आसान मानी जाती है।

इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड शानदार

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखरा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने यहां अब तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत दर्ज की है, 1 में हार मिली है और 1 मैच रद्द रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर आखिरी टी20 मैच साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में भारत ने 209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी। उस मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की शानदार पारी खेली थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH