SportsTop News

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: कल शाम 7 बजे कटक में टी20 सीरीज का आगाज़

टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका टीमें टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने-सामने होंगी। टेस्ट सीरीज जहां दक्षिण अफ्रीका ने जीती, वहीं वनडे सीरीज भारत के नाम रही। अब पाँच मैचों की टी20 सीरीज यह तय करेगी कि छोटी फॉर्मेट में कौन आगे निकलता है।

पहला टी20 आज, कटक में शाम 7 बजे से

सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी, जबकि टॉस 6:30 बजे तय समय के अनुसार होगा। मुकाबला रात करीब 11 बजे तक समाप्त हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि सीरीज के सभी मैच एक ही समय पर खेले जाएंगे। टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। 2025 में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

भारतीय टीम (टी20 सीरीज)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

दक्षिण अफ्रीका टीम

एडन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को जेनसन, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 – 9 दिसंबर – कटक
दूसरा टी20 – 11 दिसंबर – चंडीगढ़
तीसरा टी20 – 14 दिसंबर – धर्मशाला
चौथा टी20 – 17 दिसंबर – लखनऊ
पाँचवाँ टी20 – 19 दिसंबर – अहमदाबाद

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज रोमांच और मुकाबले की कड़ी टक्कर का वादा करती है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH