दिल्लीः आज से टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत हो गई है। युमेनोशिमा पार्क पर हुए मुकाबले में पहले दिन भारत की तरफ से तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने अपनी चुनौती पेश की। शुरुआत अच्छी करने के बाद उनकी लय बिगड़ गई। दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 स्कोर किया, जिसमें पहले हाफ में 334 और दूसरे हाफ में 329 स्कोर रहा। उन्होंने 30 बार परफेक्ट 10 स्कोर किया। जिसके बाद वह रैंकिंग राउंड की व्यक्तिगत स्पर्धा में नौवें स्थान पर रहीं। अब दीपिका का मुकाबला अगले राउंड में भूटान की कर्मा से होगा। दीपिका ने इस मुकाबले में आगाज बेहतर किया लेकिन जैसे-जैसे समय बीता वह अपने प्रतिद्विंदियों के खिलाफ पिछड़ती गईं।
दीपिका कुमारी पहले छह निशानों के बाद आठवें स्थान पर रहीं। इस दौरान उनका स्कोरर 56 रहा। लेकिन दूसरे एंड के बाद पह 10 स्थान पर खिसक गईं। इसके बाद 18वें शॉट के बाद दीपिका ने 10वें स्थान बरकार रखा। लेकिन इसके बाद वह लगातार पिछड़ती गईं और बीता हॉफ खत्म होने तक वह 14वें स्थान पर थीं।
इसके बाद दीपिका ने वापसी करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर टॉप 10 में लौटीं। इस दौरान उन्होंने पांचवें एंड में 59 अंक हासिल किए। फिर दीपिका ने सही ठिकाने पर निशाना लगाते हुए चौथी पायदान पर आ गईं। इस बार उन्होंने 57 अंक हासिल किए।
चौथे स्थान पर आने के बाद एक बार फिर दीपिका पीछे हो गईं। कुल मिलाकर जब रैंकिंग राउंड का खेल समाप्त हुए तो दीपिका कुमारी 663 अंकों के साथ नौंवे स्थान पर रहीं। खास बात यह है कि दीपिका ने टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखी।
वहीं रैंकिंग राउंड की बात की जाए तो कोरिया की एन सैन ने ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया। वह 680 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं। इतना ही नहीं सैन विश्व रिकॉर्ड बनाने से 12 पॉइंट्स से चूक गईं। इससे पहले ओलंपिक रिकॉर्ड यूक्रेन की लीना हेरासिमेको के नाम था जिन्होंने 1996 अटलांटा ओलंपिक के दौरान 673 का स्कोर बनाया था।
टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो चुकी है। भारत की तरफ से पहला मुकाबला तीरंदाजी का हुआ। इसमें दीपिका ने रैंकिंग राउंड में तीरंदाजी की। दीपिका रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं। अब राउंड-ऑफ-64 में भूटान की करमा से उनका मुकाबला होगा। रैंकिंग राउंड में दीपिका चौथी पोजिशन तक आ गई थीं, लेकिन फिर नीचे खिसक गईं।
यह एक रैंकिंग राउंड था और यह होता क्या है ये भी समझ लीजिए। 12 सेट पूरे होने के बाद तीरंदाजों को 1 से 64 तक रैंक मिलती है। इसके बाद टॉप रैंक वाले का 64वीं रैंक वाले से मुकाबला होगा। इसकी तरह दूसरी रैंक वाले का 63वीं रैंक वाली खिलाड़ी से। अब दीपिका कुमारी 9वें नंबर पर रही हैं, उनका राउंड-ऑफ-64 में भूटान की करमा से मुकाबला होगा।