International

अफगानिस्तान में तालिबान के कहर के चलते भारतीय दूतावास ने भारतीयों से वापस आने कीअपील की

अफगानिस्तानः अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत के वाणिज्य दूतावास ने मजार-ए-शरीफ के आसपास रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए  भारत वापस आने की अपील की है। दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मजार-ए-शरीफ से नई दिल्ली के लिए मंगलवार शाम को एक विशेष फ्लाइट रवाना हो रही है। इसलिए मजार-ए-शरीफ के आसपास रहने वाले  सभी नागरिकों से अपील है कि वह आज देर शाम प्रस्थान करने वाली विशेष उड़ान से भारत के लिए रवाना हों।

भारतीय दूतावास ने आगे लिखा कि विशेष उड़ान से जाने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को अपना पूरा नाम, पासपोर्ट नंबर, समाप्ति की तारीख व्हाट्सएप द्वारा निम्नलिखित नंबरों पर तुरंत भेजें। अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए  इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं।

आपको बताते चले कि अफगानिस्तान में तालीबान के हमले से हर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। देश में तालिबानी लड़ाकों का कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अनुसार तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के पांच प्रांत की राजधानियों पर अपना कब्जा जमा लिया है जिसके कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं भारतीय दूतावास सुरक्षा के मद्देनजर अपने नागरिकों से भारत लौटने की अपील कर रहा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल करीब 1500 भारतीय नागरिक अफगानिस्तान में रह रहे हैं। पिछले हफ्ते विदेश मंत्रालय ने लोकसभा में कहा था कि भारत सतर्क है और संघर्षग्रस्त देश में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहा है।

बता दें कि जब से अमेरिका ने 1 मई को अपने सैनिकों को वापस लेना शुरू किया, तालिबान व्यापक हिंसा का सहारा लेकर पूरे अफगानिस्तान में तेजी से आगे बढ़ रहा है। अमेरिका पहले ही अपने अधिकांश बलों को वापस बुला चुका है और 31 अगस्त तक ड्रॉडाउन को पूरा करना चाहता है।

 

=>
=>
loading...