CrimeNationalRegionalमुख्य समाचार

भोपाल से 6 आतंकियों को खुफिया एंजेंसी ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक हुआ जब्त

भोपालः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसी ने 6 आतंकवादियों को पकड़ा है। उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है। शहर के ऐशबाग थाने से 200 मीटर की दूरी पर आंतकी किराए का घर लेकर रहे थे। शनिवार देर रात खुफिया एंजेंसी ने ऑपरेशन चलाकर 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एजेंसी ने घर से लैपटॉप, हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है। इसके अलावा एजेंसी ने करोंद इलाके में भी छापा मार कार्रवाई की है। एजेंसी ने घर सील कर दिया है और आतंकवादियों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि यह उनकी कार्रवाई नहीं है। एटीएस की कार्रवाई है। हालांकि एटीएस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

=>
=>
loading...