International

आर्डर नहीं मानने पर इमरान खान को सजा देना चाहता है अमेरिका: रूस

नई दिल्ली। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका इमरान खान को आदेश नहीं मानने पर सजा देना चाहता है। जखारोवा ने कहा कि रूस ने नोट किया है कि पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को खान की सलाह और उससे पहले की घटनाओं पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा, “इस साल 23-24 फरवरी को इमरान खान की मॉस्को की कामकाजी यात्रा की घोषणा के तुरंत बाद, अमेरिकियों और उनके पश्चिमी सहयोगियों ने प्रधानमंत्री पर कठोर दबाव डालना शुरू कर दिया और यात्रा को रद्द करने के लिए एक अल्टीमेटम की मांग की।”

जखारोवा ने कहा, “इन सबके बावजूद वे हमारे यहां आए, तब (संभावित अमेरिकी अधिकारी डोनाल्ड लू) ने वॉशिंगटन में पाकिस्तानी राजदूत को बुलाया। उनसे इमरान खान की यात्रा को तुरंत रद्द कराने की मांग की। लू की मांग को भी खारिज कर दिया गया।”

प्रवक्ता ने आगे कहा, “पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस साल 7 मार्च को, पाकिस्तानी राजदूत असद मजीद के साथ बातचीत में, एक उच्च पदस्थ अमेरिकी अधिकारी ने यूक्रेन में होने वाली घटनाओं के लिए पाकिस्तानी नेतृत्व की संतुलित प्रतिक्रिया की तीखी निंदा की और स्पष्ट किया कि अमेरिका के साथ साझेदारी तभी संभव है, जब इमरान खान को सत्ता से हटा दिया जाए।” रूसी अधिकारी ने कहा कि स्थिति के आगे के घटनाक्रम को लेकर कोई संदेह नहीं है कि अमेरिका ने ‘अवज्ञाकारी’ इमरान खान को दंडित करने का फैसला किया है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH