International

इजरायल ने लिया बदला, 12 बच्चों की हत्या के मास्टरमाइंड हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर

नई दिल्ली। इजरायल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला कर हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया है। उसे मारकर इजरायल ने अपने 12 बच्चों की मौत का बदला लिया। आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘हत्याकांड में शामिल फुआद शुक्र सैय्यद मुहसन, हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और हसन नसरल्लाह के दाहिना हाथ। शुक्र ने 8 अक्टूबर से इजराइल पर हिजबुल्लाह के हमलों का निर्देशन किया। वह शनिवार शाम को उत्तरी इजरायल के मजदल शम्स में 12 बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर था। साथ ही पिछले कई वर्षों में कई इजराइली और विदेशी नागरिकों की हत्या के लिए भी जिम्मेदार था।

इजरायल की सेना ने एक बिल्डिंग को टारगेट बनाया। सूचना मिली थी कि इसी बिल्डिंग में शुकर छिपा हुआ था। इसलिए उसे टारगेट करके हमला किया। इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने इजरायल की ओर से दावा किया कि हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार दिया गया है। गत शनिवार को गोलान हाइट्स में मजदल शम्स पर हुए घातक रॉकेट अटैक के लिए शुकर ही जिम्मेदार था

फुआद शुकर लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का मेंबर था और टॉप कमांडर था। उसे हिजबुल्‍लाह नेता हसन नसरल्लाह का सलाहकार और दायां हाथ कहा जाता था। वह आतंकी हमलों की प्लानिंग करता था। उन्हें एग्जीक्यूट कराने की जिम्मेदारी भी शुकर की ही थी। वह पिछले कई साल से बतौर टॉप कमांडर अहम भूमिका निभा रहा था।

हिजबुल्लाह के कई ऑपरेशन उसकी प्लानिंग से ही पूरे हुए हैं। साल 1983 में लेबनान की राजधानी बेरूत में अमेरिकी मरीन आर्मी की बैरकों पर बमबारी शुकर ने ही कराई थी। उस हमले में करीब 250 अमेरिकी कर्मियों ने जान गंवाई थी। इस हमले का बदला लेने के लिए अमेरिका शुकर की तलाश कर रहा था और उसका सुराग देने वाले को 5 मिलियन डॉलर इनाम देने की घोषणा भी की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH