InternationalUttar Pradesh

अमेरिका में यात्री विमान हेलीकाप्टर से टकराया, अब तक 18 शव बरामद

वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन के रीगन एयरपोर्ट के पास उड़ान के दौरान एक छोटा यात्री विमान और सेना का हैलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। आसमान में टक्कर के बाद हेलिकॉप्टर और प्लेन का मलबा पोटोमैक नदी में गिर गया। इस घटना में कई लोगों के मरने की आशंका है। दुर्घटना के बाद वाशिंगटन के एयरपोर्ट से सभी उड़ान और लैंडिंग रोक दी गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस का ये विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से राजधानी वॉशिंगटन डीसी के लिए उड़ान भर रहा है लेकिन लैंडिंग के दौरान विमान Sirosky H-60 हेलीकॉप्टर से टकराकर क्रैश हो गया और उसके बाद पोटोमैक नदी में गिर गया। फिलहाल बचाव अभियान जारी है.।18 शवों को बाहर निकाला गया है जबकि बाकी यात्रियों की तलाश की जा रही है।

संघीय उड्डयन प्रशासन के मुताबिक, हादसा स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ। विमान कंसास सिटी से वॉशिंगटन के लिए रनावा हुआ था लेकिन लैंडिंग के दौरान सैन्य ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसा वॉशिंगटन एयरपोर्ट के रनवे के आसपास हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342 में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि ब्लैकहॉक सिकोरस्की एच-60 पर अमेरिकी सेना के तीन सैनिक सवार थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH