नई दिल्ली। जब भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे में श्रीलंका में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने सबके होश उड़ा दिए हैं।
यह अब तक का सबसे घातक स्ट्रेन है। यह स्ट्रेन एयरबोर्न है जो हवा को संक्रमित करता है। अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं भी आते है तो यह स्ट्रेन हवा में फैलकर आप को संक्रमित कर सकता है। इस बात की जानकारी श्रीलंका की जयवर्देनापुरा यूनिवर्सिटी में इम्यूनोलिजी एंड मॉलिक्यूलर साइंसेज विभाग की प्रमुख नीलिका मालाविगे ने शनिवार को दी है।
उन्होंने बताया कि यह स्ट्रेन बहुत आसानी और बहुत तेजी से फैलता है। ये स्ट्रेन हवा में एक घंटे तक बना रहता है। उन्होंने आगे बताया कि श्रीलंका में पाए गए सभी कोरोना स्ट्रेन में से यह सबसे घातक है, जो हवा से फैलता है।