International

यहां अस्पताल में आग लगने से 24 मरीजों की जलकर मौत, कई की हालत गंभीर

बग़दाद। इराक की राजधानी बगदाद में कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे एक अस्पताल में आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए हैं। अस्पताल में आग एक सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी। जिस समय अस्पताल में आग लगी वहां 120 मरीज मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और इब्न अल-खातिब अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला। इस अस्पताल के आईसीयू में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

घटनास्थल पर मौजूद डॉ. सबा अल-कुजै ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं, अस्पताल में कई जगह जले हुए शव हैं।’’

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH