International

बगदाद के कोविड अस्पताल में आग से 82 लोगों की मौत, 110 घायल

बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में के अस्पताल में आग लगने से 82 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कुछ 110 लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों का इलाज किया जा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग का कारण ऑक्सीजन टैंक का फटना बताया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार देर रात को ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने के चलते यह हादसा हुआ। देश की राजधानी के पूर्वी हिस्से में स्थित इस अस्पताल में कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था।

बाद में नागरिक सुरक्षा दल और अग्निशमन वाहनों के प्रयास के चलते आग पर काबू पाया गया और इसे ऊपरी मंजिलों तक फैलने से रोका गया। आग की लपटों में झुलस रहे इमारत में से बचाव दल ने कुछ 90 मरीजों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को भी बचाया।

बयान में आगे कहा गया, “अस्पताल से निकाले जाने के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर से दूर जाने की वजह से कई मरीज प्रभावित हुए, कई ने धुएं में अपना दम तोड़ दिया।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH