International

अमेरिका विमान हादसे में सभी 67 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जताया गहरा दुःख

वाशिंगटन। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे सभी 67 यात्रियों की मौत हो गई। मौत की पुष्टि आधकारिक तौर पर भी कर दी गई है। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह एक भयावाह स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था, ये अच्छा नहीं है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि इस दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है, जिसके चलते बचाव अभियान को अब शवों की बरामदगी के अभियान में बदला जा रहा है। हादसे की वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

परिवहन सचिव सीन डफी ने बताया कि हादसे की रात मौसम पूरी तरह साफ था और विमान व हेलीकॉप्टर दोनों के मार्ग सामान्य थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विमानों और नियंत्रण टावर के बीच संचार प्रणाली में कोई दिक्कत नहीं आई थी। अधिकारियों के अनुसार, अब तक की जांच में किसी तकनीकी खराबी के संकेत नहीं मिले हैं। घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विमान हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है। साथ ही, ट्रंप ने हेलिकॉप्टर के पायलट की भूमिका पर सवाल उठाते हुए जांच की जरूरत बताई है। इसके अलावा, उन्होंने हादसे के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और जो बाइडेन की नियुक्ति नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।

आपको बता दें कि वाशिंगटन डीसी के रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बड़ा हादसा तब हुआ, जब अमेरिकन एयरलाइंस का एक क्षेत्रीय जेट अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद दोनों विमान संतुलन खो बैठे और पोटोमैक नदी में जा गिरे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH