International

चीन: बर्फीले तूफान में मैराथन में हिस्सा ले रहे 21 धावकों की मौत

बीजिंग। पड़ोसी देश चीन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां खराब मौसम में मैराथन में हिस्सा ले रहे 21 धावकों की मौत हो गई, जबकि कई को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये रेस 100 किमी थी। एथलीट्स को बर्फीले तूफान और जमा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा. इसी वजह से इनकी मौत हुई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांसु प्रांत में एक पर्यटक स्थल येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट में दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को तेज हवाओं और बर्फीली बारिश का सामना करना पड़ा। पर्वतीय मैराथन में कुल 172 लोगों ने भाग लिया था।

आधिकारिक मीडिया की खबर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। बचाव मुख्यालय के अनुसार, शनिवार दोपहर एक बजे दौड़ वाले इलाके में ओलावृष्टि एवं बर्फीली बारिश हुई तथा तेज हवाएं चलीं। वायुमंडलीय तापमान में अचानक गिरावट के कारण लोगों को दिक्कत होने लगी। दौड़ में भाग लेने वाले कुछ लोगों के लापता होने के बाद स्पर्धा रोक दी गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH