नई दिल्ली। तीन साल पहले मेहुल चौकसी 13500 करोड़ का घोटाला कर भारत से फरार हो गया था। हाल ही में चौकसी डॉमिनिका में गिरफ्तार हुआ है, और वहां की कोर्ट ने उसे ज़मानत देने से इंकार कर दिया है। मेहुल के वकील विजय अग्रवाल ने हाईकोर्ट में अपील करने का दावा किया है। आज फिर से इस मामले [पर शाम 6 बजे सुनवाई होगी। आज फैसला हो जाएगा कि चौकसी वापस इंडिया आएगा या उसे वही जेल में सजा काटनी पड़ेगी।
इससे पहले मंगलवार को जस्टिस बर्नी स्टीफेंसन ने याचिका पर सुनवाई के लगभग तीन घंटे बाद मेहुल चोकसी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद मामले की सुनवाई 3 जून के लिए टाल दी गई थी। मेहुल की याचिका में दावा किया गया था कि चोकसी का पड़ोसी देश एंटीगा और बारबुडा से अपहरण कर लिया गया था और जबरन डोमिनिका लाया गया था।
23 मई को एंटीगा और बारबुडा से रहस्यमय तरीके से लापता होने वाला चोकसी यहां साल 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा था। अपनी कथित प्रेमिका के साथ मेहुल डोमिनिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के लिए हिरासत में लिया गया था। दूसरी ओर चोकसी की पत्नी प्रीति ने कहा कि जिस महिला से पूछताछ की जा रही है वह उसकी प्रेमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला उसे जानती थी और उसके साथ घूमने जाती थी।