International

दक्षिण अफ्रीका: महात्मा गांधी की पड़पोती को धोखाधड़ी के आरोप में 7 साल जेल की सज़ा

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी की पड़पोती को जालसाज़ी के आरोप में सात साल जेल की सजा सुनाई गई है। अदालत द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। 56 साल की आशीष लता रामगोबिन पर एक व्यापारी से 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।

खुद को कारोबारी बताने वाली लता ने स्थानीय कारोबारी से धोखे से 62 लाख रुपये हड़प लिए। धोखाधड़ी का शिकार हुए एसआर महाराज ने बताया कि लता ने उन्हें मुनाफ का लालच देकर उनसे पैसे लिए थे। लता पर बिजनसमैन एसआर महाराज को धोखा देने का आरोप लगा था।

महाराज ने लता को एक कनसाइंमेंट के इम्पोर्ट और कस्टम क्लियर करने लिए 60 लाख रुपये दिए थे। लेकिन ऐसा कोई कनसाइंमेट था ही नहीं। लता ने वादा किया था कि वो इसके मुनाफे का हिस्सा एसआर महाराज को देंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

आशीष लता जानी-मानी मानवाधिकार कार्यकर्ता इला गांधी और दिवंगत मेवा रामगोबिंद की बेटी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH